ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’

बेगूसराय में युवा शंखनाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनसुराज पार्टी को ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ कहा और लालू परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 14 Sep 2025 06:16:09 PM IST

बिहार

लालू परिवार पर भी बोला हमला - फ़ोटो सोशल मीडिया

BEGUSARAI: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रविवार को बेगूसराय पहुंचे, जहाँ उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। कंकौल स्थित प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा शंखनाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए जनसुराज पार्टी को “कुकुरमुत्ता पार्टी” बताया और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर भी तीखे प्रहार किए। कहा कि जो ललटेनिया पार्टी आजतक किसी को कुछ दिया नहीं उल्टे लिया वो आज लोगों से फॉर्म भरवा रहा है। आज कल कुकरमुत्ते की तरह पार्टी आया है वो भी फार्म भरवा रहा है।


लालू परिवार पर भी बोला हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि एक समय बिहार में “अपहरण उद्योग” चलता था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार विकास और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार ने लोकतंत्र को राजतंत्र में बदल दिया। उन्होंने कहा, “लालू यादव ने पहले खुद को नेता बनाया, फिर राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया, उसके बाद बेटा-बेटी को राजनीति में उतारा। सवाल यह है कि बिहार को लोकतंत्र चाहिए या राजतंत्र?”


माई-बहन योजना के बहाने जनसुराज पार्टी पर वार

बिना नाम लिए जनसुराज पार्टी पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के नाम पर कुछ लोग फॉर्म भरवाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की ओर से ही लाभार्थियों के लिए योजनाएँ चलाई जाती हैं, किसी निजी संगठन को यह अधिकार नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि यदि कहीं इस तरह के फॉर्म भरवाए जाएं तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दें। उनको जेल भेजने का काम करेगी।


यूपी की राजनीति का उदाहरण

सम्राट चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसा और कहा कि यूपी में भी परिवारवाद की राजनीति हावी है। उन्होंने रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वहां भी लोकतंत्र की बजाय घरानेदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।


महिलाओं की सक्रिय भागीदारी

सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केवल सात दिन में 1 करोड़ 6 लाख महिलाओं ने लाभार्थी फॉर्म भरे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 30 सितंबर तक 2 करोड़ 70 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि पहुँचा दी जाएगी। “हम घोषणा करने वाली सरकार नहीं हैं, बल्कि सीधे लाभ पहुँचाने वाली सरकार हैं।”


बिहार को फिर ‘सोने की चिड़िया’ बनाने का संकल्प

इतिहास का हवाला देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार ने चाणक्य और सम्राट अशोक जैसे महापुरुष दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बिहार को फिर से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।


सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

युवा शंखनाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। जगह-जगह से आए युवाओं ने उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया और नारेबाजी करते हुए माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।