दो स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर, बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में दो स्कॉर्पियों में सीधी भिड़ंत हो गयी। एक पुलिस की गाड़ी थी और दूसरी बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी उपेंद्र शाह की स्कॉर्पियो थी। पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 19 Jan 2025 10:26:39 PM IST

BIHAR POLICE

बेगूसराय में सड़क हादसा - फ़ोटो GOOGLE

begusarai accident: बेगूसराय में दो स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत हो गयी है। इस घटना में बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी उपेंद्र शाह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के समीप एनएच 31 की है। घायल की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के लखनपुर पतला टोल के रहने वाले प्रदीप शाह का पुत्र उपेंद्र शाह के रूप में हुई है। 


बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने सामने से आ रही स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। स्कार्पियो सवार घायल उपेंद्र शाह बरौनी सुधा डेयरी के बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रभारी हैं। किसान को ट्रेनिंग करवा कर घर छोड़ने गए थे। वापस बरौनी लौटने के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी को जेल गेट के समीप NH 31 पर पुलिस का स्टीकर लगे स्कार्पियो ने सामने से आ रही बरौनी डेयरी के स्कार्पियो में टक्कर मार दी। 


स्कार्पियो सवार बरौनी डेयरी के बेगूसराय क्षेत्रीय प्रभारी उपेंद्र शाह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल उपेंद्र शाह को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की। स्कॉर्पियो पर लगा पुलिस का स्पीकर किस थाने का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं डायल 112 पुलिस के साथ बदतमीजी करने पर पुलिस ने गुस्से में आकर ड्राइवर को सदर अस्पताल में पिटाई भी कर दी।