Bihar News: बिहार के इस जिले में पढाई के बीच धंसा स्कूल का फर्श, कई छात्र-छात्राएं घायल

Bihar News: साहेबपुर कमाल रेलवे मध्य विद्यालय में कक्षा 7 का फर्श धंस गया। 9 छात्र-छात्राएं घायल, 2 सदर अस्पताल किए गए रेफर। प्रधान ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जांच शुरू..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 09:33:04 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल स्थित रेलवे मध्य विद्यालय में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कक्षा 7 के पीछे वाली पंक्ति में बैठे छात्रों के नीचे का अचानक फर्श धंस गया। इससे बेंचें छात्रों पर गिर पड़ीं और कक्षा में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में कुल 9 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, ये सभी साहेबपुर कमाल के निवासी हैं।


घायलों में आरती कुमारी (12, पिता हरेराम यादव) को सांस लेने में दिक्कत के कारण और संध्या कुमारी (12, पिता रौशन यादव) को सिर में चोट लगने से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों में परी कुमारी (12, पिता संजय कुमार निराला), आरती कुमारी (12, पिता बिको चौधरी, नया टोला), शबनम कुमारी (12, पिता मुकेश चौधरी), जूली कुमारी (12, पिता मुकेश यादव), भवेश कुमार (13, पिता धनुष कुमार), संपत कुमारी (13, पिता प्रमोद यादव) और शिवानी कुमारी (12, पिता संतोष साह) शामिल हैं। शिक्षकों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। फिलहाल अधिकांश बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


विद्यालय प्रधान रविंद्र कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुरानी भवन की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई है और तत्काल मरम्मत की मांग की है। प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है। प्रारंभिक जांच में फर्श की कमजोरी मुख्य वजह लग रही है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षाओं को शिफ्ट कर दिया है।