ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

Bihar Special Train: दिवाली पर कोटा से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत

Bihar Special Train: बिहार के बरौनी से कोटा सोगरिया तक पूजा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी। हर शनिवार-रविवार फेरे, सभी कोच उपलब्ध..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 08:53:49 AM IST

Bihar Special Train

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Special Train: त्योहारों के सीजन में घर लौटने की होड़ अक्सर मच जाती है, विशेषकर अन्य राज्यों से बिहार और यूपी आने-जाने वालों की संख्या इस समय चरम पर होती है। ऐसे में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की संख्या देखते हुए रेलवे ने खास तौर पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। बरौनी जंक्शन से सोगरिया (कोटा के पास) तक चलने वाली यह पूजा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर हफ्ते चलेगी। कुल 15 फेरे दोनों तरफ से होंगे, ताकि कन्फर्म टिकट की आसानी हो। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन फेस्टिवल रश को संभालने के लिए चलाई गई है, जिसमें जनरल से लेकर सेकंड एसी तक सभी कोच हैं। अभी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं।


ट्रेन नंबर 05211 (बरौनी-सोगरिया वीकली स्पेशल) हर शनिवार शाम 4:30 बजे बरौनी से रवाना होगी। यह अगले दिन रविवार को दोपहर 2:33 बजे बयाना, 2:58 बजे हिंडौन सिटी, 3:40 बजे गंगापुर सिटी और 4:28 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। शाम 6:25 बजे यह सोगरिया स्टेशन पर थमेगी। रास्ते में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, टुंडला जंक्शन, आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकावट होगी।


वापसी की यात्रा ट्रेन नंबर 05212 (सोगरिया-बरौनी) हर रविवार रात 7:50 बजे सोगरिया से चलेगी। यह 9:13 बजे सवाई माधोपुर, 10:00 बजे गंगापुर सिटी, 10:38 बजे हिंडौन सिटी और देर रात 12:03 बजे बयाना पहुंचेगी। अगले दिन सोमवार रात 11:45 बजे बरौनी जंक्शन पर दाखिल होगी। स्टॉपेज भी वही रहेंगे जो आने के समय हैं। रेलवे का यह कदम छात्रों और परिवारों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि कोटा जैसे कोचिंग हब से बिहार की दूरी लंबी है और सामान्य ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं। टिकट बुकिंग IRCTC के जरिए आसानी से हो रही है।


इस ट्रेन से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि फेस्टिवल मूड में भी कोई खलल नहीं पड़ेगा। बिहार के बरौनी से शुरू होकर यूपी के रास्ते राजस्थान तक का यह कनेक्शन त्योहारों की रौनक बढ़ा देगा। अगर आप भी प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी बुकिंग करा लें, क्योंकि रश बढ़ने ही वाला है।