1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 01:45:37 PM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Police Encounter: बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के मथुरापुर-मेकरा गंगा दियारा में बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में मोकामा के कुख्यात बदमाश नीरज कुमार को बाएं पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया है। जबकि उसके तीन साथी हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
दअरसल, एसटीएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव का कुख्यात नीरज कुमार अपने साथियों के साथ दियारा क्षेत्र में छिपा हुआ है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और तेघड़ा थाना पुलिस ने दियारा में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नीरज कुमार के बाएं पैर में गोली लगी। घायल होने के बावजूद वह भागने की कोशिश करता ही रहा, लेकिन एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। बैकअप पर मौजूद तेघड़ा पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी पकड़ लिया है।
मौके पर से 2 देशी रायफल, 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 15 जिंदा कारतूस और 7 खोखे बरामद किए गए हैं। घायल होने के बाद नीरज कुमार को पहले तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से फिर बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस घटना पर बात करते हुए एसपी मनीष ने बताया है कि पूरे दियारा क्षेत्र में सघन छापेमारी जारी है। मोकामा और बाढ़ थाना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही और भी खुलासे होने की संभावना है।
रिपोर्टर: हरेराम दास