Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ड्राइवर फरार

Road Accident: बेगूसराय में साइकिल से स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा तनिषा भारती की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। ड्राइवर फरार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Jun 2025 10:24:38 AM IST

Road Accident

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Road Accident: बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 15 वर्षीय छात्रा तनिषा भारती की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। तनिषा साइकिल से स्कूल जा रही थी, जहां वह मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा देने वाली थी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जबकि ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


यह हादसा बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा के पास हुआ है। 10वीं कक्षा की छात्रा तनिषा भारती (15) साइकिल से स्कूल जा रही थी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में तनिषा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।


मृतका के पिता सिंटू यादव पचंबा पंचायत के वार्ड-18 के निवासी और ग्राम कचहरी के सचिव हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


रिपोर्टर: हरेराम दास