Bihar News: बारात में लड़की का दुपट्टा खींचने पर जमकर मारपीट, आधे बारातियों पर केस दर्ज

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी सी बात पर बारात में जमकर मारपीट हुई। रविवार देर शाम झारखंड के एक गांव के लिए निकली बारात के दौरान घटना घटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 11:13:41 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी सी बात पर बारात में जमकर मारपीट हुई। रविवार देर शाम झारखंड के एक गांव के लिए निकली बारात के दौरान घटना घटी। बताया गया कि बारात में रिश्तेदार, महिला और पुरुष डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे।


सूत्रों के अनुसार, बारात मंदिर में प्रणाम करने के लिए प्रवेश कर रही थी, तभी गांव के ही दूसरे टोला के एक युवक ने बारात में शामिल एक लड़की का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग लड़की को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद लड़की भागने लगी, इसी क्रम में आरोपी युवक के परिवार की महिलाएं भी बारातियों पर टूट पड़ीं।


घटना और बढ़ गई जब उसी टोला के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर बारातियों पर टूट पड़े। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं और बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना ईशीपुर थाना प्रभारी विकास कुमार और इंस्पेक्टर अरुण कुमार को मिली। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।


दूल्हे के पिता ने घटना के संबंध में थाना में लिखित आवेदन देकर 8 नामजद और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि मारपीट के दौरान बाराती गाड़ी छोड़कर भाग गए, और दूल्हे की गाड़ी में रखा जेवर आरोपी ने चोरी कर लिया।


दूल्हे ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का चांदी का ब्रेसलेट, सिकड़ी और बारात में शामिल लड़की की गले की चेन चोरी हो गई। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सभी बाराती डरे-सहमे हुए हैं और इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शादी-शादी में सुरक्षा और अनुशासन की कमी को उजागर करती हैं। पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की हिंसा या आपसी विवाद में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।