Bihar Bhumi: बिहार में दूर होगी जमीन से जुड़ी हर समस्या, दाखिल खारिज को लेकर विभाग ने दिए सख्त निर्देश

भागलपुर दौरे पर पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल ने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर भूमि सुधार, दाखिल-खारिज और राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र व पारदर्शी निपटारे के निर्देश दिए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Dec 2025 06:14:27 PM IST

Bihar Bhumi

- फ़ोटो Google

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के प्रधान सचिव सीके अनिल गुरुवार को भागलपुर पहुंचे। भागलपुर पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।


बैठक के दौरान जिले में चल रहे भूमि सुधार कार्यों, दाखिल-खारिज की स्थिति और राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रधान सचिव ने विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति जानने के लिए अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। साथ ही अब तक हुई प्रगति, लंबित मामलों की संख्या और उनके कारणों पर भी गहन चर्चा की गई। 


कार्य प्रगति रिपोर्ट के विश्लेषण के जरिए यह भी परखा गया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप काम हो रहा है या नहीं। सीके अनिल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र और पारदर्शी तरीके से निपटारा किया जाए, ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। 


उन्होंने राजस्व वसूली की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा, अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनहित को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे जिले में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जा सके।