1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Jul 2025 12:42:56 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे गांव स्थित गोशाला पोखर में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतकों की पहचान निस्फअंबे निवासी जितेंद्र दास के 8 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार और पवन दास के पुत्र बादल कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चे पोखर के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चा अचानक पानी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी पोखर में डूब गया।
घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य बच्चे ने तुरंत गांव जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में गहरा शोक व्याप्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।