1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Jul 2025 09:18:27 AM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने मुंगेर हत्याकांड और सबौर लूटकांड के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो कट्टा, एक बिंडौलिया, दस कारतूस और 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में एक अपराधी ने बेखौफ अंदाज में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।
भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर के मिर्जापुर बरदह हत्याकांड और सबौर में 6 जुलाई को फाइनेंस कर्मी से 5 लाख रुपये की लूट में शामिल अपराधी गोलाहू गांव में छिपे हैं। थानाध्यक्ष सफदर अली के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर सीटी यादव, लालजी यादव और सन्नी यादव को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके बासे से दो कट्टा, एक बिंडौलिया और दस कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में लालजी यादव ने बेखौफ अंदाज में कहा, "मेरा काम ही अपराध करना है, चूक हो गई, वरना पहली गोली हम चलाते।" इस जवाब से पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। लालजी की निशानदेही पर सीटी यादव के घर से 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए। तीनों पर लोदीपुर में व्यापारी से 75 हजार रुपये की लूट का भी संदेह है। लालजी और सन्नी मुंगेर हत्याकांड में वांछित थे और इनके खिलाफ हत्या, लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है और साथ ही लोदीपुर लूटकांड की जांच भी तेज कर दी गई है।
रिपोर्टर: अजित कुमार, भागलपुर