1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 08:08:30 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की कवायद अब और तेज हो गई है। ऐसे में अब भागलपुर जिले में नवगछिया से चौधरीडीह तक 15 किलोमीटर लंबी और 22 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू होने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परियोजना को मंजूरी दे दी है। डीपीआर तैयार हो चुका है और दिसंबर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद एजेंसी निर्माण कार्य पर लग जाएगी। इसकी कुल लागत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एनएच के सहायक अभियंता परवेश कुमार ने बताया है कि सड़क नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बाइपास तक बनेगी। इसमें गोपालपुर के पास रेल ओवर ब्रिज, एयरपोर्ट के निकट व्हीकल अंडरपास और दो छोटे ब्रिज भी शामिल होंगे। बाद में इसे गंगा ब्रिज के अप्रोच पथ से जोड़ा जाएगा। जीरोमाइल के मौजूदा फ्लाईओवर के बगल में 10 मीटर चौड़ा और 1600 मीटर लंबा नया फ्लाईओवर भी बनेगा। जबकि गोपालपुर में पुराने रेल ओवर ब्रिज के समांतर 10 मीटर चौड़ा और 60 मीटर लंबा नया ब्रिज तैयार किए जाने की भी बात है।
इस फोरलेन सड़क से भागलपुर और नवगछिया के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। साथ ही जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और समय की बचत भी होगी। आगे से यात्रियों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।