1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 04:02:44 PM IST
- फ़ोटो REPORTER
BHAGALPUR: भागलपुर के सबौर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आ गये। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मृतका की पहचान कालूचक विसपुरिया खरीक निवासी 50 वर्षीया रुणा कुमारी और घायल पति की पहचान नीरो यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीरपैंती जाने के लिए दोनों पति-पत्नी घर से सबौर स्टेशन पहुंचे थे जहां पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने की दोनों कोशिश कर रहे थे, तभी पैर फिसलने से रुणा कुमारी ट्रेन के नीचे गिर गईं मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल पति नीरो यादव को संभाला। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।