BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 12:24:08 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन में सीट को लेकर विवाद की घटना सामने आई है। रविवार को शाम 4:15 बजे किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही भागलपुर रेलवे स्टेशनप्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची, ट्रेन में भारी भीड़ थी। भीड़ इतनी अधिक थी कि यात्रियों को खड़े होने की भी मुश्किल हो रही थी। इसी बीच सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई की नौबत तक पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) निवासी अमरीश कुमार पहले से बोगी में बैठा था। उसी दौरान किऊल निवासी अफरोज आलम उसी सीट पर बैठ गया। सीट को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। आस-पास बैठे यात्रियों ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। स्थिति बिगड़ती देख, यात्रियों ने गश्त पर तैनात आरपीएफ सिपाही को इसकी सूचना दी। आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों यात्रियों के टिकट की जांच की। इसके बाद अफरोज को समझाकर दूसरे कोच में भेज दिया गया।
यात्रियों का कहना है कि किऊल-मालदा इंटरसिटी में हर दिन भारी भीड़ रहती है। विशेषकर रविवार के दिन यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। बैठने के लिए सीट नहीं मिलने की वजह से आए दिन यात्रियों के बीच झगड़े होते हैं। ऐसी ही स्थिति गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में भी देखने को मिलती है। रेलवे प्रशासन के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। यात्रियों की संख्या के अनुसार कोचों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। रेलवे को चाहिए कि वह इस तरह की भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने पर विचार करे ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और इस प्रकार के विवाद से बचा जा सके।
हालांकि, आरपीएफ की सक्रियता और त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति को शांत कर लिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी टल गई। आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे विवाद की स्थिति में खुद न उलझें और तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दें।