1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 03:12:43 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bhojpur News: भोजपुर के आरा स्थित बखोरापुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में अजय सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़हरा क्षेत्र के 18 गांवों के युवाओं को खेल किट वितरित कर उन्हें एक नई पहचान दी।
वॉलीबॉल, रनिंग शूज़, ट्रैक सूट, क्रिकेट बैट, स्टंप और जर्सी जैसे ज़रूरी स्पोर्ट्स आइटम्स बांटे गए, जिससे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। खेल किट पाने वाले गांवों में पिपरपांती, बघाकोल, भदेया, एकवाना, सिन्हा, गिधा, शिवनगर, चंदा, नथमलपुर, छपरा पार, मटुकपुर, लक्ष्मीपुर, बिशुनपुरा, सेमरिया, पंचरुखिया, रघुवर राय टोला, घानगर और मिर्जापुर शामिल हैं।
सिन्हा गांव के बाल क्लब, मटुकपुर के नवोदित रणधीर युवा मंडल, और बघाकोल के युवराज क्लब ने भी इस पहल की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कोच दीपक मिश्रा ने कहा, “अजय जी की यह पहल ग्रामीण युवाओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और दिशा दोनों ला रही है।


