1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Sep 2025 10:04:56 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bhojpur News: समाजसेवी अजय सिंह ने आज एक बार फिर युवाओं से किए अपने वादे को निभाते हुए सराहनीय पहल की है। कुछ दिन पहले बसंतपुर पंचायत, भदेया गाँव में आयोजित जनसंवाद के दौरान युवाओं ने कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की महंगी किताबें खरीदने में हो रही कठिनाई साझा की थी।
इस पर अजय सिंह ने आश्वासन दिया था कि युवाओं को किसी भी प्रकार की किताबों की कमी नहीं होगी और वे किताबों की लिस्ट उपलब्ध कराएं, बाकी जिम्मेदारी उनकी होगी। आज 20 सितम्बर को अजय सिंह ने अपना वादा पूरा करते हुए टीम के माध्यम से सभी जरूरी किताबें पंचायत की लाइब्रेरी तक पहुंचा दीं।
इस पहल से अब यहाँ के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिना आर्थिक बोझ के कर सकेंगे। गाँव के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने अजय सिंह के इस कदम का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

