3 अक्टूबर के बाद NDA सीट शेयरिंग पर फैसला: फर्स्ट बिहार के मंच पर दिलीप जायसवाल ने किया खुलासा, कहा..इस दिन पटना में होगी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। पटना में प्रदेश नेतृत्व सभी जिलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेगा। जिलों से 15–20 नेताओं को बुलाया जाएगा। बैठक में उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 08:01:33 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

BHOJPUR: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। 24 और 25 सितंबर को बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व बिहार के सभी जिलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सभी जिलों से 15 से 20 प्रमुख नेताओं को पटना में होने वाली बैठक में बुलाया जाएगा। इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी।


दरअसल फर्स्ट बिहार के शाहाबाद कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आरा स्थित एक होटल में पहुंचे थे। इस दौरान चैनेल हेड कुमार प्रबोध से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही। कहा कि सभी जिलों की अलग–अलग मीटिंग में उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी। 


जिलों से आने वाले सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ–साथ जिलाध्यक्षों को भी पटना बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर तक एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता चलेगा। 3 अक्टूबर के बाद एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत तय हो जाएगी। बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही एनडीए सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।