Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 03:09:48 PM IST
एक सतर्क ग्रामीण और भीड़ - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: बिहार के आरा में एक शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शिव मंदिर में शादी करवा दी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से प्रेम संबंध रखने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला के पति एवं परिजनों से बातचीत के बाद पंचायत बुलाई और सदस्यों के साथ मिलकर दोनों की हिंदू रीति-रिवाज के तहत शादी करवा दी।
दरअसल, पूरा मामला तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव का है। जहाँ, 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम-प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र की रहने वाली रानी से पिछले ढाई सालों से चल रहा था। रानी की शादी प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी 2022 को चौरी थाना अंतर्गत डीलिया लख गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी। सोनू चौधरी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव का रहने वाला है।
शादी के बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी। दिलीप भी अपने ननिहाल डीलिया लख में बचपन से रहता आ रहा था। रानी का पहला पति सोनू और प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक साथ बड़े हुए हैं। यही नहीं, रानी की शादी में दिलीप ने खुशी से डांस भी किया था। इधर रानी शादी के बाद अपने ससुराल आ गई, जहां उसकी मुलाकात दिलीप से हुई। तीन से चार महीने सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच दिलीप और रानी की नजदीकियां बढ़ने लगीं।
दिलीप अपनी भाभी के पास ज्यादा समय बिताने लगा। जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी। यह सिलसिला दो महीने तक चलता रहा। फिर दोनों के बीच प्यार-मुहब्बत बढ़ने लगी। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं पाते थे। इसी बीच इन दोनों की प्रेम कहानी की भनक रानी के पति सोनू को लग गई।
छह माह पहले रानी और दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई। इस बीच दिलीप ने रानी से वादा किया कि वह उसे हर वो सुख देगा जो एक पति देता है। इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गई। इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव में चोरी-छिपे मिलने आया करता था। जब रानी ने शादी करने की बात दिलीप से कही, तो दिलीप उसे टाल-मटोल कर मना करने लगा।
इस दौरान फिर मंगलवार को प्रेमिका रानी के बुलाने पर वह अपने दोस्त के साथ उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। दोनों एक कमरे में चोरी-छिपे बात कर रहे थे। तभी ग्रामीणों को प्रेमी के आने की भनक मिल गई। इसके बाद बिना देर किए ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर-दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया।
गांव वालों की हल्ले की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण और पंचायत के सदस्य मौके पर जुट गए। इसके बाद प्रेमी को भीड़ ने घेर लिया। फिर पंचायत में प्रेमिका के घरवाले, पहले पति सोनू और प्रेमी के घरवालों को बुलवाकर पंचायत की गई। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामें के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया।
इस दौरान प्रेमी शादी से इनकार कर रहा था। उसका कहना था कि लड़की को तलाक नहीं मिला है, तो मैं कैसे शादी कर लूं। लेकिन रानी का पहला पति सोनू कहने लगा कि मैं इस लड़की को नहीं रखूंगा। अगर दिलीप से शादी करना चाहती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जहां भी इसे खुशी मिलती है, वहां रहे। वहीं, रानी अपने प्रेमी दिलीप के साथ रहना चाहती थी।
इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई और उसे प्रेमी के घर ससुराल भी विदा कर दिया गया। शादी के दौरान पंचायत की तरफ से एक रजामंदी का पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शैलेश राय, उप सरपंच मनोज यादव, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
राकेश राजपूत की रिपोर्ट