Bihar News: बिहार में यहाँ 2 दारोगा किए गए निलंबित, मिली इस बात की सजा

Bihar News: दरभंगा के बहेड़ा थाने के दारोगा विजय यादव और बृजवासी सिंह निलंबित। 18 नवंबर की इस लापरवाही का लगा आरोप, बेनीपुर डीएसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 08:36:11 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में ड्यूटी में लापरवाही करने का खामियाजा दो पुलिस अधिकारियों को भुगतना पड़ा है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के दारोगा विजय यादव और बृजवासी सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बेनीपुर डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें दोनों पर 18 नवंबर की रात गश्ती में कोताही का आरोप लगा है। इसी लापरवाही की वजह से भारत चौक पर ज्वेलरी और बर्तन की दुकानों में चोरी हो गई।


18 नवंबर की रात बहेड़ा थाने ने दोनों अधिकारियों को भारत चौक से बेनीपुर चौक तक विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया था। लेकिन दोनों ने ड्यूटी में अनदेखी की। इसी दौरान अमरेश कुमार गुप्ता की बर्तन दुकान और पास की ज्वेलरी दुकान में चोरों ने शटर काटकर लाखों का माल साफ कर दिया। जब सुबह दुकानदारों ने ताले टूटे देखे तब जाकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई।


चोरी की घटना की शिकायत पर एसएसपी ने बेनीपुर डीएसपी को जांच सौंपी। रिपोर्ट में साफ लिखा था कि गश्ती न होने के कारण चोरों को मौका मिला। जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर पुलिस केंद्र भेज दिया। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही भविष्य में ऐसी कोताही पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।