सरकार बनते ही एक्शन में अधिकारी: दरभंगा में अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

नई सरकार बनते ही दरभंगा प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सदर एसडीओ, डीसीएलआर और एसडीपीओ के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क और सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए और सख्त चेतावनी भी जारी की गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 07:13:22 PM IST

बिहार

अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी - फ़ोटो REPORTER

DARBHANGA: नई सरकार बनते ही दरभंगा जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ विकास कुमार डीसीएलआर संजीत कुमार और सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया।


सोमवार की सुबह से ही प्रशासनिक टीम लहेरियासराय टावर, हाजमा चौक और आसपास के व्यस्त क्षेत्रों में पहुँची, जहाँ लंबे समय से सड़क और सार्वजनिक जगहों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। दुकानों, ठेलों और अवैध कब्जों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। 


एसडीओ विकास कुमार ने मौके से ही कड़ा संदेश देते हुए कहा अतिक्रमण हटाओ, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई। अब सड़क और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, लोगों को परेशानी होती है और शहर की व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए अब ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी।