Bihar News: सरकारी चापाकल को घेरने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट; जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर देकुली में सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद सामने आया। विवाद का केंद्र सरकारी चापाकल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 11:47:05 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर देकुली में सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद सामने आया। विवाद का केंद्र सरकारी चापाकल है, जो दर्जनों दलित परिवारों को पानी की आपूर्ति करता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा यह चापाकल जबरन घेर लिया गया, जिससे लोगों को पानी की सुविधा प्रभावित हुई। जब स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।


वहीं, विवाद के दूसरे पक्ष का दावा है कि यह चापाकल उनकी निजी जमीन पर स्थित है और CPM नेताओं द्वारा जमीन की घेराबंदी रोकने और रंगदारी मांगने के कारण यह तनाव बढ़ा। इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं और मामले की जांच जारी है।


CPM राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि 20 लाख रुपये रंगदारी की बात पूरी तरह गलत है। उन्होंने गंगा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भू माफिया है, विवादित जमीनें सस्ते में खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का धंधा करता है। श्याम भारती के अनुसार, गंगा यादव अपनी दबंगता दिखाते हुए सरकारी चापाकल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था और निहत्थे दलितों पर हथियार के साथ हमला किया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।


वहीं, गंगा यादव ने आरोप लगाया कि वे अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे, तभी श्याम भारती, उनके भाई घनश्याम भारती और अन्य लोग हमला करने आए। उन्होंने बताया कि विवाद का मुख्य कारण 20 लाख रुपये रंगदारी और चुनावी दबाव था। गंगा यादव का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में श्याम भारती हायाघाट विधानसभा से CPM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने रंगदारी एवं वोट देने की मांग की। विरोध करने पर उनके जमीन पर हमला और लूटपाट की गई।


इस मामले में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है और कुछ लोग घायल हैं। मौके से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।