1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 07:31:57 PM IST
छात्रों का प्रदर्शन - फ़ोटो सोशल मीडिया
DARBHANGA: दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने अंगवस्त्र की गुणवत्ता और व्यवस्था को लेकर कुलपति आवास का घेराव किया और नारेबाजी की।
मिथिला विश्वविद्यालय में 21 तारीख को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इससे पहले ही समारोह में शामिल होने वाले मेडलधारी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि समारोह में दिए जाने वाले अंगवस्त्र पाग और चादर की क्वालिटी बेहद खराब है। छात्रों से 12 से 17 सौ रुपये लिए जा रहे हैं, लेकिन न तो ठीक कपड़ा दिया जा रहा है और न ही भोजन की उचित व्यवस्था है। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी चरमराई हुई बताई गई। इसी बात को लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.
विरोध कर रहे छात्र कार्यक्रम स्थल से निकलकर कुलपति आवास पहुँच गए और वहाँ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि इतनी प्रतिष्ठित उपलब्धि के सम्मान में आयोजित समारोह में निम्न स्तर की सामग्री देना और अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जा सकती। सूचना मिलते ही प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुँचे और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया। देर शाम तक समझाने-बुझाने की प्रक्रिया जारी रही।