BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Jan 2025 03:56:00 PM IST
न्याय की गुहार - फ़ोटो GOOGLE
gaya crime news: बेटी की हत्यारों को सजा दिलाये जाने की गुहार लगा रहे माता-पिता पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित माता-पिता ने गया जिले के एसएसपी से भी मिले और न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। अपनी मृत बेटी की आत्मा की शांति के लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ा सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इन्हें कब तक न्याय दिला पाती है यह देखने वाली बात होगी।
दिल को दहला देने वाली घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोतिया बिगहा गांव की है जहां प्रेमिका को मिलने के लिए प्रेमी ने पहले बुलाया और फिर सब्जी मंडी के पास पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 18 साल की युवती डॉली की मौत हो गयी। बेटी की मौत के बाद पीड़ित माता-पिता ( गुलाबी देवी और अशोक साव) ने गया एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मृतका की मां गुलाबी देवी ने एसएसपी गया से लिखित शिकायत की। गुलाबी देवी ने बताया का 18 वर्षीय बेटी डॉली की हत्या उसके प्रेमी सौरभ कुमार ने किया है। जयलाल साव के पुत्र आरोपी सौरभ कुमार और डॉली के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। डॉली की उम्र कम थी जिसके कारण शादी नहीं हो सकी। साजिश के तहत 9 नवंबर 2024 को आरोपी सौरभ कुमार, सुमन कुमार और दीपक कुमार ने उनकी बेटी डॉली को अपने घर बुलाया।
जिसके बाद डॉली मिलने के लिए निकल गई लेकिन सब्जी मंडी के पास पहुंचते ही इन लोगों ने घेर लिया और शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद सभी फरार हो गये और डॉली सड़क पर छटपटाती रही किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद वजीरगंज थाने में मृतका के परिजनों ने केस दर्ज कराया लेकिन आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
उल्टे आरोपियों द्वारा केस उठाने की धमकी लगातार दी जा रही है। कहा जा रहा है केस नहीं उठाए तो इकलौते बेटे को ऊपर बेटी के पास पहुंचा देंगे। लगातार मिल रही धमकी से गुलाबी देवी, अशोक साव सहित पूरा परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए अब दर-दर भटकने को मजबूर है।
गया एसएसपी से भी फरियाद लगा चुके है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आए दिन पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मृतका के पिता अशोक साव सब्जी बिक्रेता है वो किसी तरह सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं अब तो उन्हें सब्जी दुकान पर बैठने से भी डर लग रहा है।