1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 05:31:29 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: गया के विष्णुपद मंदिर के पास स्थित सूर्यकुंड सरोवर में बीती रात से अचानक सैकड़ों मछलियों के मरने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तालाब में पानी की कमी और अत्यधिक गर्मी के कारण पानी का तापमान बढ़ गया, जिससे मछलियों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद तालाब के आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। मृत मछलियों की संख्या काफी अधिक बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तालाब की स्थिति की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तालाब में तत्काल पानी भरा जाए और मरी हुई मछलियों को साफ कर सही तरीके से दफनाया जाए, ताकि स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
रिपोर्ट- नितम राज, गया