1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 09:47:13 AM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण गया जिले की फल्गु और मोहाना नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मोहाना नदी में अचानक आए तेज बहाव के कारण एक महिला और एक पुरुष नदी के बीच फंस गए और देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।
मोहाना नदी के निचले इलाकों में कई गांवों में पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति नदी के बीच झाड़ियों को पकड़कर खड़ा था, लेकिन कुछ देर बाद वह तेज बहाव में बह गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस लापता व्यक्ति की खोजबीन में जुटी है। भारी बारिश के कारण फल्गु और मोहाना नदी में जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज करने की मांग की है।
रिपोर्टर: नितम राज