Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH को घंटों किया जाम

Bihar News:गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और एनएच को दो घंटे तक जाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 04 Dec 2025 01:31:05 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो File

Bihar News: गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नहर के समीप बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान डोभी प्रखंड के बहेरा थाना क्षेत्र के लेमबोगड़ा निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है।


मृतक के मामा पप्पू सिन्हा ने बताया कि नीतीश अपने घर लेमबोगड़ा से परिवार का भोजन लेकर आमस थाना क्षेत्र स्थित चंडीस्थान जा रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और एनएच पर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। 


परिजनों का आरोप है कि डायल–112 की टीम घटनास्थल के समीप एक होटल में चाय पी रही थी। अगर टीम समय पर सक्रिय होती तो नीतीश को अस्पताल पहुंचाया जा सकता था, लेकिन देर होने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।


गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने-बुझाने और मशक्कत के बाद जाम हटवाकर आवागमन सामान्य कराया गया। घटना स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष मोहन कुमार दल–बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

रिपोर्ट- नितम राज, गया