थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 18 Sep 2025 09:37:26 PM IST

बिहार

सहरसा एसपी ने लिया एक्शन - फ़ोटो सोशल मीडिया

SAHARSA: सहरसा की कनरिया थाना पुलिस ने बीते शनिवार को 3 युवकों को चोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद तीनों को थाने के हाजत में बंद कर दिया गया था। लेकिन तीनों कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर रविवार अहले सुबह थाने के लॉकअप के खिड़की को तोड़कर फरार हो गए थे। हालांकि फरार हुए कैदियों में से एक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया था। अन्य दो फरार हुए कैदियों को भी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। 


वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में ओडी पदाधिकारी और चौकीदार के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनिक कार्रवाई की गयी। बलवाहाट थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि गत शनिवार की शाम कनरिया थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान चोरी की बाईक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए तीनों युवक सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही गांव निवासी कुणाल कुमार, सुधांशु कुमार, अनंत कुमार शामिल थे। 


एसडीपीओ ने बताया कि थाना में हाजत नहीं रहने की स्थिति में तीनों को थाना के सिरिस्ता में ही बंद कर दिया गया था। जिसके निगरानी के लिए ओडी प्रभारी और चौकीदार को लगाया गया था। जब रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे सिरिस्ता का दरवाजा खोला गया तो तीनों कैदी फरार पाए गए। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कैदी अनंत कुमार को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।


 उसे न्यायालय भेज दिया गया था। वहीं फरार हुए अन्य दो कैदी कुणाल कुमार और सुधांशु कुमार को भी गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी की बाईक बरामद मामले में थाना कांड संख्या 60/25 और थाना से फरार होने मामले में थाना कांड संख्या 61/25 दर्ज किया गया है। मौके पर बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार, कनरिया थानाध्यक्ष गुंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।