BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Jul 2025 09:13:42 AM IST
बिहार एनकाउंटर - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Encounter: बिहार के गयाजी में रविवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधी सतीश उर्फ चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसकी तलाश पिछले 15 दिनों से थी, क्योंकि वह शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर गोली चलाने के मामले में वांछित था।
मुठभेड़ शेरघाटी थाना क्षेत्र के मनराज खुर्द इलाके में हुई, जहां पुलिस को सतीश के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर पहुंची टीम को देखते ही सतीश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सतीश के पैर में गोली लगी।
फिलहाल सतीश को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH), गया में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि, "मौके से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।"
यह मुठभेड़ उस मामले से जुड़ी है, जिसमें 19 जुलाई को अपराधी सतीश ने शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला किया था। डॉक्टर को जबड़े के पास गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, डॉक्टर तपेश्वर ने साहस दिखाते हुए खुद 3 किलोमीटर स्कूटी चला कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
डॉ. तपेश्वर सिंह शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वह निजी क्लिनिक चला रहे हैं। यह हमला उनके क्लिनिक के पास हुआ था। इसी साल 6 जनवरी को भी उनके क्लिनिक पर बमबारी और फायरिंग की गई थी। तब भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया था, लेकिन अब मुठभेड़ के बाद मामले में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर तपेश्वर का एक बेटा अमेरिका में रहता है और दूसरा उनके साथ गया में। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा है, जिसकी जांच अब पुलिस के लिए एक नया एंगल हो सकती है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर रही है, चाहे वह आपराधिक गैंग से जुड़ाव हो या पारिवारिक रंजिश।
पुलिस अब घायल अपराधी सतीश से पूछताछ कर रही है। मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार, खोखा और अन्य सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि सतीश किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। मगध रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर निगरानी रख रहे हैं और पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी गई है।