गयाजी में पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में लगाई आग

गया जिले में पुलिस की गाड़ी से युवक की मौत के बाद तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की निजी स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Jul 2025 04:00:10 PM IST

Bihar

मौत पर हंगामा - फ़ोटो GOOGLE

GAYAJEE: गयाजी जिले के इमामगंज अनुमंडल स्थित कोठी थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने युवक की लाश के साथ बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों के इस विरोध प्रदर्शन से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सड़को पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। 


गुस्साई भीड़ ने पुलिस की स्कॉर्पियों पर पथराव कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर स्कॉर्पियों धू-धूकर कर जलने लगी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया।  यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस शराब तस्करी के संदेह में एक बाइक सवार युवक का पीछा कर रही थी। 


बताया जाता है कि युवक विधिचक गांव के पास पुलिस वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, पूरे इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पहले पुलिस की निजी स्कॉर्पियो पर पथराव किया और फिर उसमें आग लगा दी। पुलिसकर्मियों को स्थिति बिगड़ते देख वहां से भागना पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने समझा-बूझाकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।