1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Nov 2025 10:00:51 PM IST
जेसीबी से फूलों की बारिश - फ़ोटो सोशल मीडिया
GAYA: गयाजी जिले के इमामगंज विधानसभा से जीत हासिल करने वाली हम पार्टी की विधायक दीपा मांझी और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को इमामगंज पहुंचे। डुमरिया में पूर्व मुखिया सह जदयू के वरिष्ठ नेता सबलू खान ने जेसीबी से फूलों की बारिश कर और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पूरे डुमरिया बाज़ार में विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया गया।
जेडीयू नेता सबलू खान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह जीत इमामगंज विधानसभा वासियों की ऐतिहासिक जीत है। पूरे बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है, जहां विकास ही विकास है। अब बिहार में बचे हुए काम भी पूरे होंगे। महिलाओं के खातों में लगातार 10-10 हजार रुपये क्रेडिट किए जा रहे हैं ताकि वे स्वरोजगार कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस बार अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा। इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए व्यापक कार्य किए जाएंगे। इमामगंज के अल्पसंख्यकों ने भी इस बार एनडीए गठबंधन में दीपा मांझी को ही वोट दिया। इसलिए आज पूरा अल्पसंख्यक समाज, कार्यकर्ता, समर्थक और आम जनता ने संतोष सुमन का भव्य स्वागत किया। उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह संतोष सुमन इमामगंज के विकास के लिए समर्पित रहे हैं, इस बार यहां और भी बड़े विकास कार्य होंगे। इस मौके पर गुड्डन सर, आसिफ खान, यूसुफ अंसारी, अरशद खान, चीना खान, बबन खान, फैसल खान, टूटू खान, एकराम खान, डॉ. कैलाश प्रसाद, मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद, सरपंच पिंकू लाल, टिंकू सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।