Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 12:53:32 PM IST
पितृपक्ष - फ़ोटो GOOGLE
Pitru Paksha 2025: भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा के दिन, जो इस वर्ष 7 सितंबर (शनिवार) को है, सनातन धर्मावलंबी अगस्त्य मुनि को खीरा, सुपाड़ी आदि से तर्पण करेंगे। इसके अगले दिन यानी 8 सितंबर (रविवार) को आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से पितृपक्ष की विधिवत शुरुआत होगी। इस दौरान श्रद्धालु अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करेंगे। इस बार पितृपक्ष में नवमी तिथि का क्षय हो रहा है, जिससे इसकी अवधि कुल 14 दिन की होगी।
धार्मिक मान्यता है कि जब पितरों को जल, तिल और श्रद्धा से तर्पण किया जाता है, तो उनकी आत्मा को तृप्ति मिलती है और वे अपने वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। यह परंपरा सनातन धर्म में पितृ ऋण से मुक्ति पाने का एक प्रमुख मार्ग मानी जाती है।
ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा के अनुसार, श्राद्ध कर्म के दौरान पिता, पितामह, प्रपितामह, और माता, पितामही, प्रपितामही के साथ-साथ मातामह, प्रमातामह, वृद्ध प्रमातामह एवं मातामही, प्रमातामही, वृद्ध प्रमातामही तक का गोत्र और नाम लेकर तर्पण किया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी ज्ञात-अज्ञात स्वर्गवासी संबंधियों का स्मरण भी किया जाता है।
पितृपक्ष का समापन 21 सितंबर (रविवार) को अमावस्या तिथि के दिन होगा, जिसे सर्वपितृ अमावस्या, पितृ विसर्जन या महालया पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ब्राह्मण भोजन, स्नान-दान और विशेष श्राद्ध अनुष्ठान करके पितरों को विदाई दी जाती है। अमावस्या तिथि सूर्योदय से लेकर रात 12:28 बजे तक मान्य होगी। 20 सितंबर (शनिवार) को चतुर्दशी तिथि होगी, जो उन पितरों के श्राद्ध के लिए होती है जिनकी मृत्यु शस्त्र आदि कारणों से हुई हो।
पितृपक्ष में विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग प्रकार के श्राद्ध करने की परंपरा है, जिन पितरों की मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है। अकाल मृत्यु, आत्महत्या या हत्या से मृत पितरों का श्राद्ध चतुर्थी तिथि (11 सितंबर) को किया जाता है। पति के जीवित रहने पर पत्नी का श्राद्ध नवमी तिथि (15 सितंबर) को किया जाता है। सन्यासी एवं साधुओं का श्राद्ध एकादशी तिथि (17 सितंबर) को किया जाता है। बाकी सभी पितरों का श्राद्ध उनकी मृत्यु तिथि के अनुसार ही किया जाता है।
हिंदू शास्त्रों में तीन प्रमुख ऋण बताए गए हैं देव ऋण, ऋषि ऋण और पितृ ऋण। इनमें से पितृ ऋण को चुकाने के लिए पितृपक्ष एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस दौरान श्राद्ध, तर्पण और दान से पितरों को तृप्ति मिलती है और वे अपने वंशजों को आरोग्य, धन और संतान का आशीर्वाद देते हैं। श्राद्ध को "पितरों का यज्ञ" कहा गया है, जिसमें केवल दान ही नहीं, बल्कि श्रद्धा और भावनाएं भी महत्त्व रखती हैं। यह हमारी धार्मिक संस्कृति और पारिवारिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है।
तर्पण की तिथि
अगस्त्य ऋषि तर्पण- शनिवार 7 सितंबर
पितृपक्ष आरंभ (प्रतिपदा) - रविवार 8 सितंबर
चतुर्थी श्राद्ध - गुरुवार 11 सितंबर
मातृ नवमी - सोमवार 15 सितंबर
इंदिरा एकादशी- बुधवार 17 सितंबर
चतुर्दशी श्राद्ध- शनिवार 20 सितंबर
अमावस्या, महालया व सर्वपितृ विसर्जन - रविवार 21 सितंबर