बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar Politics: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना किसानों से मिले VIP चीफ मुकेश सहनी, राहुल गांधी को बताया पूरा प्रोसेस Bihar Politics: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना किसानों से मिले VIP चीफ मुकेश सहनी, राहुल गांधी को बताया पूरा प्रोसेस सीमांचल से सत्ता के गलियारों तक गूंजी राहुल गांधी की आवाज: इन्तेखाब आलम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Aug 2025 04:01:37 PM IST
महावीरी जुलूस में अश्लीलता - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
GOPALGANJ: गोपालगंज के हथुआ में निकाले गये महावीरी जुलूस के दौरान अश्लीलता का नजारा देखने को मिला। जुलूस के साथ चल रही डीजे ट्रॉली पर नर्तकियों ने भड़काऊ डांस किया, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कानफाड़ू संगीत और अश्लील गीतों पर नर्तकियों के ठुमकों को कई लोग मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।
इस दौरान हथुआ नगर पंचायत की निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि और जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर भी मंच पर मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे मंच से बार-बार नोटों की बारिश करती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बरवां मैदान में आयोजित महावीरी जुलूस का हिस्सा था। वीडियो वायरल होते ही इलाके में चर्चाओं का माहौल बन गया है।
गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान नर्तकियों ने डीजे ट्रॉली पर अश्लील डांस किया। जिस रास्ते से यह जुलूस निकला वहां लेडी डांसर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कानफाड़ू लाउडस्पीकर पर नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाये। वही मुन्ना किन्नर मंच से नोटों की बारिश करते नजर आई। बार बालाओं के डांस को लोग अपने-अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे थे। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
वही हथुआ नगर पंचायत की निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ़ मुन्ना किन्नर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हथुआ नगर पंचायत क्षेत्र के बरवां मैदान का है, जहां महावीरी जुलूस का आयोजन किया गया था। वीडियो में मुन्ना किन्नर बार-बार मंच से नोटों की बारिश करते हुए नजर आ रही हैं।
यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। बता दें कि मुन्ना किन्नर का नाम हथुआ की राजनीति में नया नहीं है। वह पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने हथुआ विधानसभा क्षेत्र 104 से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जुलूस में नोटों की बारिश को लेकर कोई इसे दिखावे की राजनीति बता रहा है, तो कोई इसे परंपरा से जोड़कर देख रहा है। फिलहाल, यह वीडियो हथुआ और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और लोग लगातार इसे सोशल मीडिया पर देख और साझा कर रहे हैं।
गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आया। प्रशासन द्वारा पहले ही सख्त रोक लगाने के बावजूद आयोजकों ने नियमों की अनदेखी की। कई स्थानों पर देर रात तक डीजे और डांस कार्यक्रम चलते रहे।#Gopalganj #MahaveerJulus #ObsceneDance #Administration #Bihar… pic.twitter.com/NQLYbaSw9L
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 23, 2025