ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Bihar News: बिहार-हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अंतरराज्यीय हत्या और हनीट्रैप मामले का खुलासा; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हनीट्रैप और हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 27 Jun 2025 10:04:14 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हनीट्रैप और हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी तलाश हरियाणा पुलिस लंबे समय से कर रही थी। यह खुलासा जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में किया।


एसपी दयाल ने बताया कि यह मामला हरियाणा के हांसी जिले के नरौंद थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था। दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन नामक युवक के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया था, जिसकी प्राथमिकी कांड संख्या 15/2025 के रूप में धारा 127(6) बीएनएस के तहत दर्ज की गई थी।


घटना की जांच कर रही हरियाणा पुलिस को जैसे-जैसे सुराग मिले, उन्होंने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर मुख्य आरोपी सुमित कुमार की लोकेशन जमुई जिले में पाई। इसके बाद हरियाणा पुलिस की एक विशेष टीम 25 जून 2025 को जमुई पहुंची और स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा।


जमुई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गोपनीय ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रेस वार्ता में एसपी विश्वजीत दयाल ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हनीट्रैप के जाल में फंसाकर हत्या करने से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी सुमित कुमार की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग मिले हैं और अन्य सहयोगियों व सह-आरोपियों की तलाश की जा रही है।


एसपी दयाल ने कहा यह मामला अंतरराज्यीय आपराधिक गठजोड़ से जुड़ा है। आरोपी को पकड़ने में तकनीकी साक्ष्यों और दोनों राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से सफलता मिली है। आगे की जांच हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय में जारी है।


हालाकि, भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारत न्याय संहिता (BNS) लागू हो चुकी है, और धारा 127(6) के अंतर्गत यह मामला गंभीर आपराधिक षड्यंत्र और हत्या की श्रेणी में आता है, जिसकी सजा उम्रकैद या फांसी तक हो सकती है।