1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 02:06:11 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR NEWS : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला गांव में सोमवार देर शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। महज 14 वर्ष की एक किशोरी ने मां की डांट से आहत होकर साड़ी के सहारे छत में लगे एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। नाबालिग की मौत से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मृतका के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना के समय वे मुंगेर जिले के खड़कपुर भगनी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उनके अनुसार, सोमवार शाम उन्होंने घर पर फोन किया तो परिजनों ने बेटी की मौत की सूचना दी, जिसके बाद वे बदहवास हालत में तुरंत घर लौटे। पिता ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को बिना बताये लक्ष्मीपुर चली गई थी, जबकि उस दिन न तो स्कूल था और न ही ट्यूशन। इस बात को लेकर घर लौटने पर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। पिता ने कहा कि बेटी इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा देने वाली थी और पढ़ाई को लेकर भी उन पर दबाव रहता था। शायद डांट की वजह से वह मानसिक रूप से आहत हो गई।
परिजनों के अनुसार, रोज की तरह सोमवार शाम मां दीपक जलाने गई, लेकिन उसने पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कई बार खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। परिवार को लगा कि बेटी नाराज होकर सो गई है, इसलिए दरवाजा नहीं खोल रही। मां-बाप यह सोच भी नहीं सकते थे कि मासूम बेटी इतना बड़ा और कठोर कदम उठा लेगी। घर में किसी ने भोजन नहीं किया, क्योंकि सबको लगा कि वह गुस्सा होकर बैठी है और मनाने पर मान जाएगी। लेकिन रात गहराते-गहराते जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो शक गहराया। आखिरकार परिजनों ने दरवाजा तोड़ने का निर्णय लिया।
दरवाजा तोड़कर जैसे ही अंदर प्रवेश किया गया तो परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। 14 वर्षीय बच्ची फंदे से झूल रही थी। कमरे का दृश्य देखकर परिवार चीख-पुकार करने लगा। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घर के बाहर जमा हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार बेहद सरल और शांत स्वभाव का है। किसी को अंदेशा नहीं था कि छोटी-सी बात पर बेटी अपनी जान ले लेगी।
घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकारी का कहना है कि किशोरी के फोन, उसकी दिनचर्या और हाल के व्यवहार को भी ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।