ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Bihar News: बिहार में मतदाता सूची में लापरवाही का खुलासा, एक ही मकान संख्या पर 230 मतदाताओं के नाम; मृतकों के नाम भी शामिल

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के सदर प्रखंड के चौड़ीहा पंचायत के आमीन गांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड संख्या 3 में एक ही मकान संख्या (3) पर करीब 230 मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Aug 2025 12:41:16 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के सदर प्रखंड के चौड़ीहा पंचायत के आमीन गांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड संख्या 3 में एक ही मकान संख्या (3) पर करीब 230 मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए, जिनमें आधा दर्जन से अधिक मृतक भी शामिल हैं। यह खुलासा फर्स्ट बिहार की पड़ताल में हुआ, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण भी हैरान हैं कि आखिर एक ही मकान में इतने परिवारों के लोग कैसे रह सकते हैं।


स्थानीय 70 वर्षीय नूर हसन ने बताया कि बीएलओ गांव में घर-घर निरीक्षण के लिए आए ही नहीं। वे गांव के बाहर एक स्थान पर बैठकर फॉर्म भरते रहे और बिना हस्ताक्षर सत्यापन के फॉर्म भेज दिए। मो. दानिश ने भी आरोप लगाया कि बीएलओ राजीव कुमार और गौतम कुमार गांव में घरों का दौरा किए बिना बाहर ही बैठकर कागजी कार्रवाई निपटा दी, जिससे एक ही मकान में 200 से अधिक मतदाता दर्शा दिए गए।


गांव के मो. शाहनबाज ने बताया कि मो. अलीजान की पत्नी कौशल खातून का निधन तीन साल पहले हो चुका था, फिर भी उनका नाम मतदाता सूची में है। उनके अलावा आधा दर्जन मृतकों के नाम इस निरीक्षण में दर्ज पाए गए। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरुल हक ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया, हालांकि उन्होंने कहा कि रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है और यह पोर्टल पर उपलब्ध होगी। बीएलओ राजीव कुमार चौधरी ने दावा किया कि यह गलती तकनीकी खराबी के कारण हुई है और उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव मिश्रा को सूचना दे दी थी। मृतकों के नाम जोड़ने में हुई त्रुटि को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रपत्र 7 भरकर नाम हटाए जाएंगे।


मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद गलत प्रविष्टियों को हटाया जाएगा और मतदाता सूची को सही किया जाएगा।

जमुई से धीरज कुमार की रिपोर्ट