1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Sep 2025 05:05:09 PM IST
मां ने पुलिस से लगाई गुहार - फ़ोटो REPORTER
KAIMUR: बिहार के कैमूर जिला स्थित मोहनियां में समोसा खाना एक मां को महंगा पड़ गया। समोसा खाने के बाद हाथ धोने के दौरान मां ने पास खड़ी स्कूल यूनिफॉर्म पहनी लड़की को अपनी 3 महीने की बच्ची को थमा दिया। लड़की 3 महीने की बच्ची को गोद में खिलाते-खिलाते वहां से फरार हो गयी। बच्ची को लेकर भागते समय उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
जब समोसा खाने के बाद हाथ धोकर मां बच्ची को लेने पहुंची तो देखा कि जिस स्कूल गर्ल को वो अपनी बच्ची पकड़ने के लिए दी थी वो वहां नहीं है और ना ही उनकी बच्ची ही वहां मौजूद हैं। महिला को यह समझते देर नहीं लगी कि लड़की उसकी बच्ची को लेकर भाग गयी है। महिला अपनी तीन माह की बेटी के लिए फूट-फूटकर रोने लगी और लोगों से कहने लगी की कोई मेरी बेटी को ला दें।
कैमूर जिले के मोहनिया से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। चांदनी चौक स्थित एक दुकान पर तीन माह की बच्ची उस वक्त गायब हो गई जब उसकी मां समोसा खाने के बाद हाथ धोने के दौरान स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक अनजान लड़की को अपनी बच्ची को पकड़ा दिया। मौका पाते ही वह लड़की मासूम को लेकर फरार हो गई। गायब बच्ची की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी निरहू मुसहर की बेटी शिवानी के रूप में की गई है। मासूम की मां बदामी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पीड़िता ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर अपनी बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई है। बदामी देवी ने पुलिस को बताया कि वह भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर अपने मां-बाप से मिलने आई थीं, जो पंजाब जाने वाले थे। वहां से लौटते समय वह चांदनी चौक पहुंचीं और समोसा खरीदने दुकान पर गईं। समोसा खाने के बाद हाथ धोने लगीं तो उन्होंने बच्ची को पास खड़ी एक स्कूल यूनिफॉर्म पहनी लड़की को थमा दिया। लेकिन जब वह पैसे देने लगीं उसी दौरान वह लड़की बच्ची को लेकर मौके से भाग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनिया पुलिस हरकत में आ गई। मामले पर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। उसमें बच्ची को लेकर जाती हुई एक स्कूली यूनिफॉर्म में युवती दिखाई दे रही है। पुलिस टीम रूट लाइन खंगाल रही है कि वह आगे किस दिशा में गई। कई संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है।फिलहाल बच्ची की बरामदगी अब तक नहीं हो पाई है। पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट कर दी गई है। वहीं गांव और परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। बच्ची की मां बदामी देवी ने पुलिस से हाथ जोड़कर गुहार लगा रही है कि उसकी मासूम बेटी को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।