Bihar News: बिहार में यहाँ चलती ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, 2 दिन पहले ही माँ भी हुई थी दुर्घटना का शिकार

Bihar News: भभुआ रोड स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर रोहतास के दीपक कुमार खरवार की मौत। 2 दिन पहले ही युवक की माँ हुई थी सड़क हादसे का शिकार..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Nov 2025 09:47:38 AM IST

Bihar News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो Google

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनिया के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पूर्व एक व्यक्ति चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चमराहा गांव निवासी मुसाफिर खरवार के 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार खरवार के रूप में हुई है।


परिजनों के अनुसार दीपक अपनी मां का इलाज कराने चंदौली गए थे। दो दिन पहले मां का एक्सीडेंट हुआ था। इलाज के बाद वह कुछ सामान लेने अपने गांव शिवसागर स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान भभुआ रोड स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए।


सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। शव की शिनाख्त हो चुकी है। जीआरपी थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी। शव की पहचान हो गई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा।  


रिपोर्टर: रंजन