Bihar News: भीषण सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत, फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: कैमूर के मोहनिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार साला-बहनोई की मौत। दोनों मामा के दाह संस्कार से लौट रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 10:13:15 AM IST

Bihar News

अस्पताल के बाहर का दृश्य - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गई है। अज्ञात वाहन इन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।


यह हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र के दशौती गांव के पास रामगढ़-मोहनिया पथ पर हुआ है। मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी विजय मुसहर और रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के जीगनी गांव निवासी विरेंद्र मुसहर के रूप में हुई है। दोनों साला-बहनोई थे और विरेंद्र विजय के मामा का दामाद था।


जानकारी के अनुसार, विजय और विरेंद्र अपने मामा के निधन के बाद बमहौर खास गांव में दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। वहां से बाइक पर दरौली लौटते समय दशौती गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन चालक फरार हो गया।


इस घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल किया। मोहनिया थाना प्रभारी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है और फरार वाहन चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।


रिपोर्टर: रंजन त्रिगुण