ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

BIHAR: मोहनिया के जय बजरंग स्वीट्स में रेड, 5 बाल श्रमिकों को धावा दल ने कराया मुक्त, दुकान के मालिक पर केस दर्ज

मुक्त कराए गए बच्चों में से चार झारखंड राज्य के चतरा जिले के निवासी पाए गए, जबकि एक बालक बिहार के गया जिले का रहने वाला निकला। सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई कैमूर को सुपुर्द किया गया।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 18 Sep 2025 10:43:32 PM IST

बिहार

4 बच्चे चतरा के रहने वाले - फ़ोटो REPORTER

KAIMUR: कैमूर के मोहनियां शहर के चांदनी चौक के पास जय बजरंग स्वीट्स में श्रम संसाधन विभाग की धावा दल ने छापेमारी कर वहां काम कर रहे 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। जय बजरंग स्वीट्स के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फिलहाल पूरी टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। धावा दल की इस रेड से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस छापेमारी के बाद इलाके के दुकानदार अलर्ट हो गये हैं और बच्चों से काम कराने से परहेज कर रहे हैं। 


कैमूर जिले में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के तहत बाल श्रम उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। श्रम अधीक्षक कैमूर द्वारा गठित धावादल ने मोहनिया प्रखंड के विभिन्न ढाबों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान चांदनी चौक स्थित जय बजरंग स्वीट्स से पाँच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।


मुक्त कराए गए बच्चों में से चार झारखंड राज्य के चतरा जिले के निवासी पाए गए, जबकि एक बालक बिहार के गया जिले का रहने वाला निकला। सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई कैमूर को सुपुर्द किया गया। धावादल की टीम ने दोषी नियोजकों पर बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुक्त श्रमिकों को तत्काल सहायता राशि के रूप में तीन हजार रुपये प्रदान किए गए।


दोषी नियोजकों से प्रति विमुक्त बालक 20 हजार रुपये वसूले जाने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 की धाराओं के अनुसार भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना और 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों से खतरनाक नियोजनों में काम लेना गंभीर अपराध है। इसमें 20 हजार से 50 हजार रुपये तक जुर्माना और छह माह से दो साल तक कारावास का प्रावधान है।


धावादल के इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव रंजन निखर, दिनेश कुमार केसरी, रामराज सोनी, अजितेश तिवारी, जयगोपाल नाथ सरकार, चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य, औलिया आध्यात्मिक समाज के राकेश कुमार तथा पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह धावादल अभियान कैमूर जिले में लगातार चलाया जा रहा है ताकि किसी भी बालक के बचपन को मजदूरी की जंजीरों में कैद न किया जा सके।