1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 05:28:11 PM IST
- फ़ोटो REPOTER
KAIMUR: कैमूर से बड़ी खबर आ रही है जहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
घटना कैमूर के मोहनिया प्रखंड स्थित सकरौली गांव का है। जहां बकरी चराने के लिए घर से निकली पांच बच्चियां बारिश की भींग गई। जिसके बाद नहाने के लिए गांव से पूरब तालाब में चली गई। पांचों बच्चियां जब नहा रही थी। तभी तीन बच्ची नहाने के दौरान डूबने लगी। इसके बाद तालाब के किनारे नहा रही दो बच्चियों ने जब उन्हें डूबते हुए देखा तो चिल्लाते हुए गांव में पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौक पर पहुंचे लेकिन जब तक वो पहुंचते तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
सभी को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। मोहनिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। तीनों बच्चियों की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई है। सकरौली के दिनेश कुमार और कमलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरी चराने के लिए गांव में पांच बच्चियां निकली हुई थी।
तीन बच्ची नहाने के दौरान डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर आई थी। पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भभुआ भेजा गया है। वही मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया सकरौली में नहाने गई तीन बच्चियां डूब कर मर गई है। घटना के बाद मोहनिया पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है । लेकिन अंचलाधिकारी को कई बार गांव वालों ने फोन किया लेकिन वो कॉल रिसीव तक नहीं कर पाये जो बिल्कुल गलत बात है। घटना के संबंध में मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि तीन बच्चियो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई थी। तीनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।