1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Sep 2025 08:33:06 PM IST
परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया
KAIMUR: कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सास और पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुजान गांव की है। मृतका की पहचान मुजान गांव निवासी लाल बाबू मुसहर की 20 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के मायकेवाले पहुंचे और जिसके बाद मोहनिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुरालवाले शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करता थे। उन्होंने मृतका की सास और पति पर जहर देकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में लिखित शिकायत की गयी है और प्राथमिक दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राप्त सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, विवाहिता की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है, गांव में मातम पसरा है और लोग आपस में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। मोहनिया पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि परिजनों का आरोप सही साबित हुआ तब आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।