ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग

Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया और एनएच-31 को दो घंटे तक जाम कर दिया।

1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 22 Jul 2025 03:36:59 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

Bihar News: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत पवई चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। 


हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और टक्कर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर दिया। दो घंटे तक लगे इस भीषण जाम के कारण एक से दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूल वैन, एंबुलेंस, ट्रक और यात्री बसें घंटों जाम में फंसी रहीं, जिससे आमजन को भारी परेशानी हुई।


मृतका की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी फुचूल शाह की 35 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है। उनके पीछे दो छोटे बेटे हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ा थाना के साथ कोलासी, पोठिया और फलका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात सामान्य किया।


घटना की जानकारी पर कटिहार के डीडीसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखकर बिना संवाद किए ही लौट गए, जिससे लोगों में और नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने घटनास्थल के आसपास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


जिस कार से दुर्घटना हुई, वह यूनियन बैंक के एक कर्मी की बताई जा रही है। हादसे के बाद कार सवार सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।