ब्रेकिंग न्यूज़

सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग

Bihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया और एनएच-31 को दो घंटे तक जाम कर दिया।

1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 22 Jul 2025 03:36:59 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

Bihar News: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत पवई चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। 


हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और टक्कर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर दिया। दो घंटे तक लगे इस भीषण जाम के कारण एक से दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूल वैन, एंबुलेंस, ट्रक और यात्री बसें घंटों जाम में फंसी रहीं, जिससे आमजन को भारी परेशानी हुई।


मृतका की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी फुचूल शाह की 35 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है। उनके पीछे दो छोटे बेटे हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोढ़ा थाना के साथ कोलासी, पोठिया और फलका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात सामान्य किया।


घटना की जानकारी पर कटिहार के डीडीसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखकर बिना संवाद किए ही लौट गए, जिससे लोगों में और नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने घटनास्थल के आसपास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


जिस कार से दुर्घटना हुई, वह यूनियन बैंक के एक कर्मी की बताई जा रही है। हादसे के बाद कार सवार सभी लोग फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।