कोर्ट कैम्पस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा: जीजा के भाई और साली के बीच मारपीट, बहन को अगवा करने का आरोप

कटिहार कोर्ट परिसर में जीजा के भाई और साली के बीच जमकर हंगामा हुआ। नाजिमा खातून ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को अगवा कर छिपाकर रखा गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 04:59:05 PM IST

बिहार

मारपीट हंगामा - फ़ोटो सोशल मीडिया

KATIHAR: कटिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कोर्ट परिसर के बाहर जीजा के भाई और साली के बीच जमकर हंगामा हुआ। यह घटना उस समय हुई जब नाजिमा खातून अपनी बहन के भाग जाने से जुड़े मामले को लेकर कोर्ट पहुंचीं थी।


तभी इसी दौरान उसके जीजा का भाई भी वहां आ गया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई।नाजिमा खातून का आरोप है कि उनके जीजा का भाई उनकी बहन को लेकर फरार हो गया है और उसे अपने घर में छिपा रखा है। इसी आरोप को लेकर जीजा के भाई की पिटाई कर दी।


घटना से कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गयी। दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। नाजिमा का कहना है कि उसकी बहन को जबरन अगवा किया गया है, जबकि जीजा का भाई इस आरोप से इनकार कर रहा है। उसका कहना है कि “मेरा भाई और इसकी बहन ने कोर्ट मैरेज कर ली है, फिर भी ये लोग जबरन मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं।