Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजे की मौत, पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी कार; गई जान

Accident: बिहार के खगड़िया जिले के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के देवरी में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्विफ्ट डिज़ायर कार सवार चचेरे चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 12:35:21 PM IST

Road Accident

सड़क हादसा - फ़ोटो GOOGLE

Road Accident: बिहार के खगड़िया जिले के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के देवरी में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्विफ्ट डिज़ायर कार सवार चचेरे चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर के बाद कार पेड़ से भिड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।


जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कार से अपने गांव बैसा (Baisa) से महेशखूंट स्थित एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में देवरी के पास कार अनियंत्रित हो गई और जोरदार टक्कर के साथ हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार लगभग 35 वर्षीय रूपेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 26 वर्षीय रोशन कुमार (मूल नाम संदर्भ अनुसार) को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।


हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और एक मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद गाड़ी पेड़ से जा टकराई। स्थानीय ग्रामीणों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। 


हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया। गांव में कोहराम मचा है, परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और अचानक वाहन से नियंत्रण खो जाना बताया जा रहा है।

खगड़िया से अनीश कुमार की रिपोर्ट