1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 04:52:08 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPOTER
KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में उस समय तनाव गहरा गया जब विषहरी स्थान मेला समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हत्या की खबर सामने आई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महेशखुंट-गोगरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लोहे की रॉड से किया गया था हमला
जानकारी के अनुसार, राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
परिजनों और स्थानीय लोगों ने विषहरी स्थान की जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद को ही इस हत्या का कारण बताया है। उनका आरोप है कि इस विवाद की कई बार शिकायत पुलिस और प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी।
आक्रोशित लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। इस पूरे मामले पर गोगरी थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
अनिश की रिपोर्ट