1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 07:36:29 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Road Accident: खगड़िया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां NH31 पर चैधाबन्नी ढ़ाला के पास बाइक और ट्रक की भीषण टक्कर में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। महेशखूंट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा गुरुवार सुबह खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र के NH31 पर चैधाबन्नी ढ़ाला के पास हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी शुरू की गई है।
रिपोर्टर: अनीश