1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 12:22:38 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: खबर बिहार के लखीसराय से है, जहां एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना पुलिस और STF ने सूर्यगढ़ा थाना इलाके के आनंदपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस ऑपरेशन में मिनी गन फैक्ट्री संचालक सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने फैक्ट्री से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और अधूरी बनी 40 पिस्टल बरामद की हैं। इसके अलावा 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट, ड्रिल, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, जनरेट साउंड बॉक्स और दो बाइक समेत हथियार बनाने वाली कई मशीनें भी जब्त की गई हैं।
लखीसराय के SP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में कई महीनों से अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना के बाद STF, SOG 1 पटना और लखीसराय जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज उर्फ राजू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग अवैध हथियार बनाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे।
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री डेयरी की आड़ में चल रही थी। हथियार बनाने वाली मशीनों की आवाज बाहर न जाने के लिए जेनरेटर चलाकर तेज आवाज में साउंड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि आसपास के लोग किसी भी प्रकार का संदेह न कर सकें।
एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और संभावित अन्य जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस कार्रवाई को जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम बता रही है।