Bihar News: सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाएं सतर्क, इस जिले में 58 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान

Bihar News: लखीसराय के सूर्यगढ़ा में सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे 58 वर्षीय अनूप साव को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया। मौके पर मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने NH-80 जाम किया..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 10:11:30 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: रविवार सुबह करीब 6 बजे लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के ठीक सामने एनएच-80 पर दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। सैदपुरा गांव के 58 वर्षीय अनूप साव रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि अनूप मौके पर ही दम तोड़ दिए और उनका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। जिसके बाद हाईवा चालक ने भागने की कोशिश में सड़क किनारे खड़ी एक छोटी गाड़ी को टक्कर मारते हुए दुकान में गाड़ी घुसा दी।


हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच-80 जाम कर चुके थे। मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजनों की मांग थी कि हाईवा मालिक से तुरंत मुआवजा दिलाया जाए और चालक को गिरफ्तार किया जाए।


अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जाम हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। करीब दो घंटे बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित मुआवजा व कानूनी कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर लोग माने। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और यातायात बहाल हुआ। पुलिस फरार हाईवा और चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।