ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन, डाक विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी CM विजय सिन्हा हुए शामिल

Bihar News: माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 24 Jan 2025 06:47:20 PM IST

Bihar News,Barhiya news, bihar samachar, patna news,माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर

- फ़ोटो SELF

Bihar News: बड़हिया के सुप्रसिद्ध माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। भक्त श्रीधर सेवाश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधानसभा के सदस्य श्री प्रहलाद यादव और बिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद रहे। विशेष आवरण विमोचन से पहले अतिथियों ने माँ बाला त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किये और भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। पिंड स्वरूप में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की आराधना की। 

मां की महिमा निराली- गिरिराज

इस विशेष अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने विश्व विख्यात माँ बाला त्रिपुर सुंदरी की भव्यता की चर्चा की और माता के प्रति गहरी आस्था रखते हुए ये बताया कि इस मंदिर में मांगी गई हर मनोकामनाएं माँ पूरी करती हैं। शक्तिपीठ की महिमा का वर्णन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पौराणिक कथाओं में माँ की महिमा के बारे में जैसा जिक्र है। आज भी देवी साक्षात वैसी ही हैं। मात्र दर्शन भर से ही भक्त भावविभोर हो जाते हैं। मंगलापीठ जगदम्बा का गुणगान करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि माँ की महिमा अपरंपार है। पिंड की स्थापना काल से ही इस अनोखे मंदिर का चमत्कार हर किसी ने महसूस किया है। 

 मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव मनाने की हुई घोषणा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव की घोषणा करते हुए कहा कि डाक टिकट जारी होना गौरव का विषय है। यह कार्यक्रम महाभारत त्रिपुर सुंदरी महोत्सव की शुरुआत है। साथ ही सिन्हा ने जलप्पा स्थान महोत्सव, श्रृंगीऋषि महोत्सव और अशोक धाम महोत्सव मनाने की घोषणा की।

विधायक प्रहलाद यादव ने कहा कि इस मिट्टी की बात अद्भुत है। माता के कृपा से इस जिले को एक से एक जनसेवा वाले सपूत मिले हैं। इस मिट्टी से आईएएस, आईपीएस समेत कई राजनेता निकले हैं। साथ ही यादव ने कहा कि यह जिला अभी वास्तविक विकास और पहचान से दूर है। उन्होंने कहा कि जिले के कई धर्मस्थल हैं, जिसे विकसित करने की अत्यंत आवश्यकता है। 

बड़हिया और सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने की मांग

आवरण विमोचन को लेकर यादव ने कहा कि माँ की कृपा और यश तो देश दुनिया में प्रचलित है। परंतु इस कार्यक्रम के होने से इसकी चर्चा और व्यापक रूप से होगी। यादव ने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम से बड़हिया और सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने की मांग की। साथ ही विधायक डबल इंजन की सरकार होने का जिक्र करते हुए  टाल की समस्या को दूर करने का आग्रह किया। 

सेवा कल का स्वर्णिम दिन- अनिल कुमार

बिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने संबोधन में माँ बाला त्रिपुर सुंदरी की ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाओं का उल्लेख किया। डाक महाध्यक्ष ने कहा कि माँ की कहानी देश-दुनिया में चर्चित है। जीवनदायिनी देवी की कृपा से उनके भक्त सुखी, समृद्ध और सुरक्षित रहते हैं। यहाँ के लोगों पर माँ का विशेष आशीर्वाद रहता है। अनिल कुमार ने कहा कि मेरे सेवाकाल यह स्वर्णिम दिन है, मैं सेवा के अंतिम दिनों में मां की सेवा करते हुए सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। 

देश-दुनिया में होगी धर्मस्थल की व्याख्या- जिलाधिकारी

इस मौके पर जिलाधिकारी लखीसराय ने कहा कि आज इस डाक आवरण विमोचन के साथ इस धर्मस्थल की व्याख्या देश-दुनिया में होगी। सरकार के सबसे पुराने विभाग के द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जिले को महत्वपूर्ण आयाम मिलेगा, जिसके लिए समस्त जिलावासी प्रयासरत रहते हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया। मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के अलावा बड़हिया नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती डेजी कुमारी, मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर, नालंदा डाक प्रमंडल के अधीक्षक कुंदन कुमार, पटना प्रमंडल के डाक अधीक्षक अनिल कुमार, लखीसराय के सहायक डाक अधीक्षक मनोरंजन कुमार, डाक विभाग के कर्मचारी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे