1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 06:01:12 PM IST
वीडियो वायरल होते ही लोगों में नाराज़गी - फ़ोटो सोशल मीडिया
Rjd Mla Slaps Laborer: मधेपुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक से जुड़ी हुई है। राजद विधायक के मजदूर को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है।
मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव एक निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। नाले के काम को देखकर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने मौके पर काम कर रहे एक मजदूर को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। तभी मजदूर को थप्पड़ मारते राजद विधायक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
अपलोड करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। आरजेडी विधायक की इस हरकत से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जब सत्ता में नहीं हैं तब यह हाल है, गलती से सत्ता में आ जाते तो ना जाने क्या करते? सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर लोग इसी तरह का कमेंट्स कर रहे हैं।
वायरल वीडियो मधेपुरा जिले का बताया जा रहा है, वीडियो में मधेपुरा के राजद विधायक नजर आ रहे हैं। जो एक गरीब मजदूर को सबके सामने थप्पड़ मार रहे हैं। उसके बाद उसे नाले के पानी में उतरने को कह रहे हैं। बताया जाता है कि राजद विधायक चंद्रशेखर मधेपुरा में पूर्णिया गोला के पास नाला निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान मजदूर ट्रैक्टर लेकर जाने लगा तब उन्होंने उसे बुलाने को कहा। मजदूर जब उनके सामने आया और ठेकेदार को फोन लगाकर विधायक को बात करवाने वाला ही था कि तभी विधायक जी गुस्से से लाल हो गये और मजदूर को थप्पड़ जड़ दिये। ठेकेदार की लापरवाही का गुस्सा उन्होंने मजदूर पर उतार दी। उसके बाद उसे नाले में उतरने को कहने लगे और ईंट की जांच करने लगे। कहने लगे पहले पानी सुखाओ तब आगे का काम होगा। कूदो पानी में साला फोन किसकों कर रहा है तुम रे..