मधुबनी में पान-गुटखा की दुकान से बिक रहा था गांजा, दो सगे भाईयों को पुलिस और SSB ने दबोचा

दोनों पान-गुटखा की दुकान की आड़ में गांजा बेचते थे। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में 4.3 किलो गांजा, नकदी और मोबाइल बरामद हुआ। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 03 Jul 2025 05:02:12 PM IST

Bihar

पान की दुकान पर गांजा - फ़ोटो REPOTER

MADHUBANI: बिहार में करीब 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद शराबंदी वाले बिहार में लोग चोरी छीपे शराब का सेवन कर रहे हैं और धंधेबाज शराब के साथ-साथ सुखा नशा भी बेच रहे हैं। स्मैक और गांजा का कारोबार अब पान की गुमटी से चल रहा है। ताजा मामला मधुबनी का है जहां गुटखा और पान की दुकान में गांजा बेचा जा रहा था। इंडो-नेपाल सीमा पर देवधा थाना क्षेत्र से दो सगे भाइयों को दबोचा गया है।


जो पान और गुटखा की आड़ में गांजा बेचा करते थे। इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसएसबी की 48वीं बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। देवधा थाने की थानेदार प्रीति भारती ने एसएसबी के अधिकारियों के साथ छापेमारी कर दो सगे भाई दिलीप नायक और नवीन नायक को अरेस्ट किया। 


पेमारी के दौरान दुकान से 4 किलो 390 ग्राम गांजा,540 भारतीय मुद्रा,100 का नेपाली मुद्रा,दो स्टील प्लेट,एक कैंची और दो मोबाईल बरामद किया है। दिलीप नायक उसके भाई नवीन नायक क्यूटरी देवधा निवासी स्वर्गीय जानकी नायक का पुत्र है। दोनों भाईयों के खिलाफ कांड संख्या 67/25,दिनांक 2/7/25.धारा 20/22 NDPS ATC दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नशे के खिलाफ और तस्करों  के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसी अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। नशा के कारोबार करने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और शराबबंदी कानून को भी सख्ती से लागू किया जाएगा.